सप्तक्रांति में गेम चेकिंग, 38 धराए

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jan 2014 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2014 12:58 AM (IST)
सप्तक्रांति में गेम  चेकिंग, 38 धराए

मोतिहारी, निप्र : सीनियर डीसीएम एम ए हुमायूं के निर्देश पर गुरुवार को आनंद विहार अप 12557 सप्तक्रांति व नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डाउन 15216 एक्सप्रेस ट्रेन में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ गेम चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 38 बेटिकट यात्री व 19 अनबुक सामान पकडे़ गये। जांच अभियान का नेतृत्व मुजफ्फरपुर उत्तरी के वाणिज्य निरीक्षक बबन सिंह कर रहे थे। जबकि टीम में उनका सहयोग मुजफ्फरपुर वेस के आधा दर्जन चल टिकट निरीक्षक सहयोग कर रहे थे। इसकी जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि अप सप्तक्रांति को मुजफ्फरपुर से सुगौली स्टेशन तक और डाउन 15216 एक्सप्रेस ट्रेन को सगौली स्टेशन से मुजफ्फपुर स्टेशन तक चेक किया गया। पकड़े गये लोगों से चेक एण्ड चार्ज के तहत जुर्माना के रुप में कुल 19 हजार 6 सौ 65 रुपये वसूले गए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी