सीसीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

By Edited By: Publish:Sun, 29 Dec 2013 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2013 12:12 AM (IST)
सीसीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

रक्सौल, संवादसूत्र : पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्लेटफॉर्म व रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी देख नाराजगी जतायी। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए संवेदक को मानक के अनुसार सफाई कराने का निर्देश दिया। इसमे कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यात्रियों के बैठने के लिए बनाये गये चबूतरे को प्रतिदिन सफाई कराने को कहा। इसके उपरांत सीसीएम ने बारीकी से रेलवे के विभिन्न कार्यालयों की जांच की। कार्यालय के अंदर दरवाजा, शीशे सहित रखे गये कागजातों पर फैले धूलकण पर बिफरे। इस दौरान संबंधित कार्यालयों के इंचार्जो को जमकर फटकार लगायी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बुकिंग काउंटर, विश्रामालय, आरक्षण काउंटर, पार्सल घर, पूछताछ कार्यालय, आरपीएफ बैरेक सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचिकाओं का अवलोकन किया। मौके पर सीनियर डीसीएम एमआईए हुमायू, आरपीएफ इंसपेक्टर एस पाठक, सीएस बीके सिंह, माल अधीक्षक मुद्रिका सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक जीवन कुमार सिन्हा, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक एनपी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी