युवा ही देश के कर्णधार : डॉ. मुश्ताक अहमद

दरभंगा । हमारा देश भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जनसंख्या के आधार पर दुनिया में दूसरे नंबर प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 01:32 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 01:32 AM (IST)
युवा ही देश के कर्णधार : डॉ. मुश्ताक अहमद
युवा ही देश के कर्णधार : डॉ. मुश्ताक अहमद

दरभंगा । हमारा देश भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जनसंख्या के आधार पर दुनिया में दूसरे नंबर पर है। सब जानते हैं कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था जनसंख्या बल पर तय होती है, इसलिए सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूक जागरूकता अभियान आवश्यक है। उक्त बातें सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहीं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि युवा ही देश के कर्णधार होते है। यदि हमारे युवा सजग हैं तो हम अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाहन भली-भांति कर सकते है। इस अवसर पर एनएसएस की ओर से रैली भी निकाली गई, जिसे प्रधानाचार्य ने झंडा दिखाया। वहीं, आरएन चौरसिया ने कहा कि हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। हमें गर्व है कि हम एक विशाल लोकतंत्र के नागरिक है। एनएसएस समन्वयक डॉ. सुरेश पासवान ने कहा कि तीन दिनों से हमारे स्वयंसेवक स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता फैला रहे है। इस रैली के माध्यम से मतदान के महत्व को उजागर किया जाएगा। मौके पर डॉ. जया हैदर, संजय कुमार सहनी, प्रतुल कुमार ¨सह, श्रृष्टि चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी