सभा स्थल की तैयारी 10 दिसंबर तक हर-हाल में करने का डीएम ने दिया निर्देश

दरभंगा। तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव में 13 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को लगातार पांच घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर सभास्थल हैलीपेड व जल जीवन हरियाली योजना के तहत करवाए जा भटोखर पोखरा के सौदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 01:27 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:12 AM (IST)
सभा स्थल की तैयारी 10 दिसंबर तक हर-हाल में करने का डीएम ने दिया निर्देश
सभा स्थल की तैयारी 10 दिसंबर तक हर-हाल में करने का डीएम ने दिया निर्देश

दरभंगा। तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव में 13 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को लगातार पांच घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर सभास्थल, हैलीपेड व जल जीवन हरियाली योजना के तहत करवाए जा भटोखर पोखरा के सौदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभास्थल पर सभी तरह की तैयारियां 10 दिसंबर की शाम तक हर-हाल में पूरा करें। सीओ पंकज कुमार झा ने कहा कि 10 दिसंबर की शाम तक पोखरा पानी से भर जाएगा। डीएम ने सभास्थल का निरीक्षण करने के दौरान पदाधिकारियों को वीवीआइपी व पत्रकारों सहित आम जनता को बैठने में सभास्थल पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष रुप से ध्यान देकर मंच व पंडाल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने हैलीपेड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। डीएम ने इसके बाद मुर्तुजापुर मध्य विद्यालय प्रांगण में जिले से आए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने तरौनी गांव से मुर्तुजापुर गांव स्थित कार्यक्रम स्थल तक आनेवाले पथों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा नागार्जुन पुस्तकालय प्रांगण में की जा रही मरम्मत व पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के संबध में एसडीओ प्रदीप कुमार झा से जानकारी हासिल की। डीएम ने मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर मुर्तुजापुर गांव के वार्डों को चकाचक करने में किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बरतने की बात कहीं। इस दौरान डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, एडीएम विभूति रंजन चौधरी, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, बीडीओ विनय मोहन झा, सीओ पंकज कुमार झा सहित पीएचइडी, ग्रामीण कार्य विभाग के अभिय़ंता व तरौनी पंचायत के मुखिया, उप मुखिया व वार्ड सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी