मिश्रौली मजार पर दो दिवसीय उर्स शुरू

सिंहवाड़ा के मिश्रौली शरीफ मजार के दरगाह हजरत ख्वाजा सैयद रजा अली चिश्ती रहमुल्लाह अलैह का दो दिवसीय उर्स पाक शनिवार शबे बारात से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:27 AM (IST)
मिश्रौली मजार पर दो दिवसीय उर्स शुरू
मिश्रौली मजार पर दो दिवसीय उर्स शुरू

दरभंगा। सिंहवाड़ा के मिश्रौली शरीफ मजार के दरगाह हजरत ख्वाजा सैयद रजा अली चिश्ती रहमुल्लाह अलैह का दो दिवसीय उर्स पाक शनिवार शबे बारात से शुरू हो गया। मौके पर हजरत सैय्यद अली साह चिश्ती मजार पर चादरपोशी की तैयारी के साथ साबीर पिया के अकीदतमंदों ने मजार के सेवादार सुफी इफ्तेखार अहमद साबरी की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन कर दीनी प्रोग्राम का उद्घाटन किया। शब-ए-बारात के मौके पर गुलपोशी चिराग के साथ कुरान पाठ हजरत मोहम्मद साहब के जीवन व उपदेशों पर विस्तार चर्चा की गई। इस पाक मौके पर बदायूं स्थित खानकाह शैखुल मशायख हजरत सूफी सैय्यद शमसाद हुसैन चिश्ती साबरी को कार्यक्रम में नही शामिल नही होने से अकीदत मंद मायूस नजर आए। इंसानियत का पैगाम फैलाकर अवाम की खिदमत कर एक दूसरे के दिल में जगह बनाने की अपील की गई। मजार पर मगफेरत की दुआ कर सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे। 7वां जशन-ए-पाक साबिर कलयरी शरीफ के आयोजन में भाग लेने वाले बिहार व यूपी के सभी अकीदतमंद का आगमन शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गया।मौके पर मुमताज अहमद साबरी,मस्तान साबरी,मों जाबीर हुसैन, मो. मोती, फरहान अहमद, रूखशार अहमद, मो. आफताब, अशफाक अहमद, महेश सहनी, सज्जाद खान, राम श्रेष्ठ पासवान, मंजर आलम, इंतखाब वारसी, डा.बदरे आलम, असगर अली, राकेश मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी