पांच करोड़ से होगा दो सड़कों का निर्माण

विधायक भोला यादव ने मंगलवार को बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बिउनी अंदामा पंचायत में दो सड़कों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दोनों सड़कों का निर्माण पांच करोड़ की लागत से कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:26 AM (IST)
पांच करोड़ से होगा दो सड़कों का निर्माण
पांच करोड़ से होगा दो सड़कों का निर्माण

दरभंगा । विधायक भोला यादव ने मंगलवार को बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बिउनी अंदामा पंचायत में दो सड़कों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दोनों सड़कों का निर्माण पांच करोड़ की लागत से कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से बसंतपुर, मधुबन, भरतपुर, मदनपुर, गोपीपट्टी आदि गांवों के लोगों को आवागवन में काफी सहुलियत होगी। नब्बे के दशक से उक्त दोनों सड़कें काफी जर्जर अवस्था में थी। इसके कारण लोगों को आवागवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कहा कि कमलपुर गांव से उघरा दलित टोल तक जाने वाली सड़क को लेकर पूर्व के विधायक ने गलत कागजी रिपोर्ट बनाकर दे दिया था। विधायक ने कहा कि पूर्व के विधायक ने इस सड़क के बन जाने की जानकारी दी थी। इस कारण इस सड़क का निर्माण कराने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। सड़क के लिए विश्व बैंक से कमलपुर गांव की सड़क की स्वीकृति के बाद ही शिलान्यास किया गया है। कहा कि पूर्व के विधायक ने कमलपुर ग्राम वासियों के साथ भेदभाव किया था। विधायक भोला यादव ने बताया कि अंदामा हनुमान मंदिर से बसंतपुर होते हुए मधुबन चौक तक दो करोड़ 16 लाख 869 की लागत से 3.225 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, अंदामा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से उघरा हरिजन टोल तक 3 करोड़ 64 लाख 77 हजार तीन सौ की लागत से 5.445 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। दोनों योजना मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना से निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर कार्यपालक सहायक अभियंता अरविद कुमार शर्मा, कनीय अभियंता अरुण कुमार साहनी, राजद नेता केवल यादव, दशरथ यादव, अनिरुद्ध प्रसाद राय, पंचायत के मुखिया संजीत लाल दास, गुड्डू सिंह, गौरी शंकर सिंह, परमानंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, धीरज सिंह, लालबाबू सिंह, बेचन राम, लाल बिहारी राम, सोती यादव, घनश्याम सिंह, पलट चौपाल, टुनु राम, राम भरोसे यादव समेत कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

-------------------------

chat bot
आपका साथी