बाइक सवार को छ़ुड़ाने की कोशिश में ट्रैफिक पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

बेंता ओपी क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की कर एक नाबालिग बाइक सवार को छुड़ाने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 01:16 AM (IST)
बाइक सवार को छ़ुड़ाने की कोशिश में ट्रैफिक पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
बाइक सवार को छ़ुड़ाने की कोशिश में ट्रैफिक पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

दरभंगा । बेंता ओपी क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की कर एक नाबालिग बाइक सवार को छुड़ाने की कोशिश की। इसे लेकर काफी देर तक मजमा लगा रहा। भीड़ में अकेला ट्रैफिक पुलिस कुछ देर के लिए बेबस बना रहा। लेकिन, इसी दौरान कुछ मीडिया कर्मियों की नजर इस घटना पर पड़ी, इसके बाद भीड़ पर कैमरे की फ्लश चमकते ही सभी भाग खड़े हुए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जान में जान आई और वह हिम्मत कर आरोपित नाबालिग की बाइक के पीछे बैठ गया। बावजूद चालक ने स्टंट दिखा भागने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी। अंत में नाबालिग ने थाना पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई। हालांकि पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक बीआर33एए- 6365 को चलाते हुए एक नाबालिग को पकड़ा गया। वह न तो वह हेल्मेट पहने हुए था न ही जूता। इसी क्रम में पुलिस ने ने उसे पकड़ लिया। थाना चलने की बात पर वह ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया। इसके बाद उसके समर्थन में कई युवक वहां पहुंच गए। नाबालिग ट्रैफिक पुलिस को नजराना देने का प्रयास करने लगा। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस ने रुपये लेने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर समर्थन में आए कई युवकों ने धक्का-मुक्की कर बाइक सवार को भगाने की कोशिश की। इधर, दु‌र्व्यव्हार करने वाले युवकों ने पुलिस पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। कहा कि रुपये नहीं देने के कारण पुलिस ने लड़के को पकड़ लिया है। इधर, ट्रैफिक पुलिस ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

------

chat bot
आपका साथी