पीड़ित मानवता की सेवा सर्वोपरि : डॉ. एचएन झा

डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. एचएन झा ने शनिवार को नए बैच के छात्र-छात्राओं से सफल डॉक्टर बनने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 02:02 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 02:02 AM (IST)
पीड़ित मानवता की सेवा सर्वोपरि : डॉ. एचएन झा
पीड़ित मानवता की सेवा सर्वोपरि : डॉ. एचएन झा

दरभंगा। डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. एचएन झा ने शनिवार को नए बैच के छात्र-छात्राओं से सफल डॉक्टर बनने की अपील की। ऑडिटोरियम में आयोजित व्हाईट कोर्ट और मिलन समारोह के मौके पर प्राचार्य डॉ. झा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर दुनिया में और कोई सेवा नहीं है। यह मौका जिदगी में एकबार ही आता है। नए कोर्स से नए बैच के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। एक माह का फाउंडेशन कोर्स का आज समापन समारोह भी है, जिसमें समाज और मरीजों के बीच इंटरएक्शन भी बताया गया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे राष्ट्रीयता, अनुशासन और नैतिकता को अपने जीवन में उतारें। अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने कहा कि नए कोर्स से नए बैच के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। फाउंडेशन कोर्स में स्थानीय भाषा का ज्ञान, खेलकूद, संगीत समेत अन्य बातों की जानकारियां दी गई है। इसे अपने जीवन में उतारें। बेहतर चिकित्सक ही जीवन का लक्ष्य हो। मेडिकल एजुकेशन यूनिट के नोडल ऑफिसर डॉ. एसडी सिंह ने कहा कि एक माह का फाउंडेशन कोर्स आज समाप्त हुआ है, लेकिन अब 16 से वर्ग संचालन शुरू होगा। जिसमें एमबीबीएस के अन्य बातों की जानकारी दी जाएगी। मौके पर नए बैच के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रोता झूम उठे। एमबीबीएस के एक माह के फाउंडेशन कोर्स को सफल बनाने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया गया। इसमें डॉ. वीएस प्रसाद, डॉ. एसके झा, डॉ. शीला साहु, डॉ. आरके दास, मणिकांत झा आदि शामिल थे। मंच संचालन डॉ. ओम प्रकाश ने किया।

--------------

chat bot
आपका साथी