डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के सरामहम्मद गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:10 AM (IST)
डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के सरामहम्मद गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। स्वजन दहाड़ मारकर रो रहे थे। वहीं शव देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक बच्चे की शिनाख्त स्थानीय निवासी विनोद यादव के पुत्र गोविदा (5) मनोज यादव के पुत्र दुखरण यादव (4) और प्रदीप यादव के पुत्र प्रिस कुमार (7) के रूप में की गई है। तीनों मृतक चचेरे भाई थे। बताया जाता है कि मृतक बच्चों के घर के पास एक खेत में हाल के दिनों में जेसीबी से मिट्टी खोदा गया था। जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया है। जहां आज अधिक गर्मी रहने के कारण मोहल्ले के लगभग एक दर्जन बच्चे पानी से भरे गड्ढ़े में स्नान करने चले गए। जहां तीनों गहरे पानी में चले गए। गड्ढ़े के सामने पेड़ के छांव में बैठे लोगों की नजर डूब रहे तीनों बच्चों पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने छलांग लगाकर बचाने की कोशिश। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों सहित स्नान कर रहे अन्य बच्चों को लोगों ने पानी से बाहर निकाला। इसके बाद जिदा होने के उम्मीद पर तीनों बच्चों को उठाकर लोग डीएमसीएच के शिशु विभाग ले गए। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। जबकि, दो बच्चे की मौत डीएमसीएच ले जाने दौरान रास्ते में हो गई। इधर, पंचायत की मुखिया मुन्नी खातून की सूचना पर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सीओ अरूण सक्सेना ने बताया कि आपदा मद से चार-चार लाख रुपये देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य डोमु सहनी, ग्रामीण ललित यादव, गणेश यादव, रामचरण यादव आदि लोग डीएमसीएच पहुंचकर स्वजन को हौसला दे रहे थे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी