बाढ़ में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

दरभंगा। अलीनगर थाना क्षेत्र के गरौल गांव मे दो और लीलपुर गांव मे एक बच्ची कि मौत मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। मौत कि खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 11:32 PM (IST)
बाढ़ में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
बाढ़ में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

दरभंगा। अलीनगर थाना क्षेत्र के गरौल गांव मे दो और लीलपुर गांव मे एक बच्ची कि मौत मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। मौत कि खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गरौल गांव निवासी मो. मजहर कि आठ वर्षीय पुत्री शमा परवीन और मो. बसीर की पुत्री सवा परवीन घर में किसी को बिना बताए ही गांव के बगल स्थित इस्लामपुर टोला पुल के नीचे स्नान करने चली गई। अधिक गहरे पानी मे जाने के कारण दोनों डूब गई। काफी देर के बाद दोनों बच्चों के परिजनों को डूबने कि सूचना मिली और ग्रामीणों ने आनन-फानन मे दोनों को पानी से छानकर निकाला और अलीनगर सीएचसी मे लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, लीलपुर गांव निवासी महेंद्र सदा कि आठ वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी घर के बगल स्थित तालाब में शौच के बाद पानी लेने गई, जहां फिसलकर अधिक पानी मे चली गई। घंटों बाद तालाब में उसे मृत पाया गया। ग्रामीणों ने बच्ची को पानी से निकालकर अलीनगर सीएचसी लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। तीनों बच्चियों की मौत कि खबर आग कि तरह पूरे इलाके में फैल गई। एक ही दिन तीन बच्चियों कि मौत से परिजनों के अलावा लीलपुर और गरौल गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पाकर पहुंचे अंचलाधिकारी राजीब रंजन और थानाध्यक्ष रामनारायण पासवान ने तीनों मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लेकर बाढ़ राहत आपदा कोष की सहायता राशि के लिए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी