तीन घरों से लाखों की चोरी

कोतवाली ओपी क्षेत्र के मिश्रटोला और दिग्घी पश्चिमी मोहल्ला में लगातार तीन दिनों से चोरी की घटना घटने से स्थानीय लोग भयाक्रांत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 01:15 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 06:28 AM (IST)
तीन घरों से लाखों की चोरी
तीन घरों से लाखों की चोरी

दरभंगा। कोतवाली ओपी क्षेत्र के मिश्रटोला और दिग्घी पश्चिमी मोहल्ला में लगातार तीन दिनों से चोरी की घटना घटने से स्थानीय लोग भयाक्रांत हैं। प्रति दिन एक घर को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवरात उड़ा लिए। मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुर्गा पूजा को ले जहां एक तरफ पुलिस अलर्ट थी, वहीं दूसरी ओर चोर आराम से हाथ साफ करते रहे। ऐसी स्थिति में पुलिसिया कार्रवाई शून्य रहने से लोगों में काफी आक्रोश भी है। आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ित की समस्या सुनने के दौरान पुलिस वालों का व्यवहार भी अच्छा नहीं था। यही कारण हैं कि दिपावली और छठ जैसे पर्व में अब लोगों को अपना घर छोड़कर पैतृक निवास स्थल पर जाने से डर लगने लगा है। बताया जाता है कि 5 अक्टूबर की रात मिश्रटोला मोहल्ला में सेवानिवृत टीटी सुशील झा के घर में चोरों ने आराम से हाथ साफ कर 13 हजार नगदी सहित हजारों के सामान उड़ा लिए। अगले ही दिन 6 अक्टूबर की रात चोरों ने पास के ही शशिनाथ मिश्रा के घर को निशाना बनाया। जहां से हजारों के जेवरात और सामान लेकर चोर चलते बने। दोनों ही मामले में पुलिस जांच में ही जुटी थी कि तीसरे दिन 7 अक्टूबर की रात पास के ही दिग्घी पश्चिमी मोहल्ला निवासी मनीष सिन्हा के घर में चोरों ने नकदी 2 लाख 80 हजार रुपये सहित जेवरात और कैमरा उड़ा लिया। इस घटना में पीड़ित मनीष सिन्हा की पत्नी अनिता सिन्हा ने एक चोर को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन, दूसरे चोर ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। चोरों ने ग्रिल का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। उस दौरान पीड़ित दंपती गहरी नींद में थे। हालांकि, आवाज सुनकर अनिता अपने कमरे से निकली। उसी दौरान दूसरे कमरे से चेहरा ढ़के एक युवक को बाहर जाते हुए देखा और उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, कामयाब नहीं हो पाई। हल्ला करने पर बीमार पति की भी नींद खुल गई। जब तक मनीष बाहर निकलते तब तक दोनों चोर फरार हो चुके थे। सूचना पर ओपी प्रभारी विपिन कुमार पहुंचे। लेकिन, अभी तक किसी भी मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि, ओपी प्रभारी कुमार ने जल्द घटना का उदभेदन करने का दावा किया है।

----------------------

chat bot
आपका साथी