गलाल किला की 62 फीट ऊंची प्राचीर पर लहराया तिरंगा

दरभंगा । गौरवशाली दरभंगा और मिथिला स्टूडेंट यूनियन के युवाओं ने 62 फीट की ऊंचाई को फतह कर दरभंगा के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 01:02 AM (IST)
गलाल किला की 62 फीट ऊंची प्राचीर पर लहराया तिरंगा
गलाल किला की 62 फीट ऊंची प्राचीर पर लहराया तिरंगा

दरभंगा । गौरवशाली दरभंगा और मिथिला स्टूडेंट यूनियन के युवाओं ने 62 फीट की ऊंचाई को फतह कर दरभंगा के लालकिला की प्राचीर पर तिरंगा लहराया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 57 सालों बाद पहली बार झंडोतोलन किया गया। अंतिम बार इस किला पर महाराजा कामेश्वर ¨सह ने 1962 में तिरंगा लहराया था। उसके बाद पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर इन्हीं युवाओं ने किला पर झंडा फहराया। झंडोत्तोलन के लिए किला की प्राचीर पर चढ़ने वालों में गौरवशाली दरभंगा के मनीष राज, राहुल कुमार, अविनाश आनंद एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक कुमार झा और नीरज कुमार शामिल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संचालित करने वाले संतोष कुमार चौधरी, नारायणजी चौधरी, गौरवशाली दरभंगा के कल्पराज, रवि प्रकाश, दीपेश, दिवाकर, दीपक,अनूप, मधुकर, ¨प्रस, कुमार अभिषेक, अनिकेत,आशु, पीयूष, शुभम, सत्यम और मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के ऋषि, सुमित माहुबेहटिया, सागर ¨सह, ऋचा, अर्जुन, रंजन राघवेंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी