जिले के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने तटबंध सहित बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित प्रखंडों का भ्रमण कर बांधों और तटबंधों के अलावा अन्य कार्येां का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:08 AM (IST)
जिले के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने तटबंध सहित बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
जिले के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने तटबंध सहित बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित प्रखंडों का भ्रमण कर बांधों और तटबंधों के अलावा अन्य कार्येां का जायजा लिया। वरीय उप समाहत्र्ता सह जिला शास्त्रागार प्रभारी गौरव शंकर ने गौड़ाबौराम प्रखंड का भ्रमण किया। वहीं, वरीय उप समाहत्र्ता सह प्रभारी राष्ट्रीय बचत शाखा कंचन झा ने हायाघाट प्रखंड कार्यालय में कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ तटबंध तथा नल-जल योजना का निरीक्षण किया। प्रभारी जिला राजस्व शाखा आलोक राज ने जाले, आपदा नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने बहादुरपुर, एसडीसी बैंकिग पुष्पिता झा ने बहेड़ी, प्रभारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी ने केवटी, ललित राही ने किरतपुर प्रखंड एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद ने सिंहवाड़ा प्रखंड का भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा की। बता दें कि 2 जुलाई को डीएम की समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 पोट्ल पर डाटा इंट्री, नए राशन कार्डों का वितरण, खाद्यान्न का ससमय वितरण एवं बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में निर्देश दिए गए थे। इस दौरान सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अपने प्रखंडों में भ्रमण कर इसकी जांच करने एवं कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया गया था।

-----------------

chat bot
आपका साथी