23 को शिविर में होगा बिजली समस्याओं का समाधान

विभाग की ओर से समस्याओं के निष्पादन को लेकर कैंप लगाया जाएगा।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 03:00 AM (IST)
23 को शिविर में होगा बिजली समस्याओं का समाधान
23 को शिविर में होगा बिजली समस्याओं का समाधान

दरभंगा। बिजली बिल में त्रुटि, जर्जर तार व पोल की समस्या के अलावा अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर 23 फरवरी को दरभंगा ग्रामीण से जुड़े एक दर्जन से अधिक पंचायतों में विभाग की ओर से समस्याओं के निष्पादन को लेकर कैंप लगाया जाएगा। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार संबंधित जेई कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसको लेकर विभाग ने अभी एक महीने का रोस्टर जारी किया है। दरभंगा ग्रामीण के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार पंडित ने बताया कि विभाग की समीक्षात्मक बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकों में विद्युत की स्थिति में सुधार को लेकर पंचायतवार कैंप लगाया जा रहा है। विभिन्न पंचायतों में या तो किसी सरकारी भवन या फिर किसी गणमान्य के घर पर कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सीधा विद्युत विभाग की निगरानी में होगा।

---------------------

इन पंचायतों में लगेगा कैंप

विभाग की ओर से जिन पंचायतों में प्रथम चरण में कैंप का आयोजन किया जा रहा है, उनमें अलीनगर, हरिपट्टी, हरहच्चा, हरि¨सहपुर, लदहों, अदलपुर, मनसारा, पुनहद, पंचोभ, श्रीरामपुर, जाले पूर्वी, खिरमा, भदहर, ब्रह्मपुर, अस्थूआ व उरैठा शामिल है।

chat bot
आपका साथी