हड़ताल से ग्रामीण बैंक का सुनहरा सपना टूटा

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहें सुनहरा सपना केंद्र के खाताधारियों के बीच राशि निकासी और जमा नहीं होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 03:01 AM (IST)
हड़ताल से ग्रामीण बैंक का सुनहरा सपना टूटा
हड़ताल से ग्रामीण बैंक का सुनहरा सपना टूटा

दरभंगा। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहें सुनहरा सपना केंद्र के खाताधारियों के बीच राशि निकासी और जमा नहीं होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। अपने मांगों को लेकर केंद्र संचालक लबें समय से हड़ताल पर है। जिसके कारण गरीबों के वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा की मजदूरी, शौचालय आदि के साथ-साथ खाताधारियों के निजी व्यय के पैसे भी खाताधारियों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लाभुकों के बीच हाहाकार सी मची हुई है। बताया जाता है, कि ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित यह केंद्र ग्रामीण बैंक के किसी न किसी शाखा से ¨लक होता है। लेकिन उस शाखा के प्रबंधक भी खाताधारियों के अधिक लोड के कारण केंद्र के खाताधारियों को राशि निकासी और जमा करने से सीधे मना कर देते है। उपभोक्ता ग्रामीण बैंक के असंवेदनशील व्यवहार से काफी नाराज है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिला या प्रखंड प्रशासन को नहीं है। फिर भी अभी तक इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। अगर यही स्थिति एक सप्ताह तक बनी रहती है तो कभी भी उपभोक्ताओं का सव्र जबाव दे सकता है। उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए प्रेमजीवर पंचायत के मुखिया जीशान फारूखी, हरिपट्टी के पंसस पंकुज कुमार पासवान सहित कई पंचायत के जनप्रतिनिधि ग्रामीण बैंक के आरएम से मिलकर इसका समाधान निकालने की गुहार लगाई। मुखिया जीशान फारूखी ने बताया कि मेरे पंचायत में दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं का खाता इस केंद्र के माध्यम से खुला हुआ है।

chat bot
आपका साथी