कार्यपालक पदाधिकारी ने किया खानकाह परिसर का निरीक्षण

एक तरफ जहां दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से तकलीमी जमात के 24 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि से पूरे देश में हड़कंप मची है। वहीं बेनीपुर क्षेत्र के आशापुर खानकाह में उर्स के मौके पर पिछले 21 मार्च को देश के विभिन्न राज्यों से आए 70 लोग बिना क्वारंटाइन के रह रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:16 AM (IST)
कार्यपालक पदाधिकारी ने किया खानकाह परिसर का निरीक्षण
कार्यपालक पदाधिकारी ने किया खानकाह परिसर का निरीक्षण

दरभंगा । एक तरफ जहां दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से तकलीमी जमात के 24 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि से पूरे देश में हड़कंप मची है। वहीं बेनीपुर क्षेत्र के आशापुर खानकाह में उर्स के मौके पर पिछले 21 मार्च को देश के विभिन्न राज्यों से आए 70 लोग बिना क्वारंटाइन के रह रहे हैं। हालांकि खानकाह के सचिव मुमताज अहमद का कहना है कि उक्त सभी 70 लोग यूपी, बंगाल, कोलकाता व मुंबई के हैं और इन सभी लोगों को खानकाह परिसर में शारीरिक दूरी बनाकर रखा गया है। खानकाह के तरफ से ही भोजन पानी दी जा रही है। वहीं दिल्ली की घटना के बाद हरकत में आए एसडीओ प्रदीप कुमार झा के निर्देश पर बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने खानकाह परिसर का निरीक्षण कर बाहर से आए लोगों से बातचीत की और उनकी तबीयत की जानकारी ली। लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को बताया कि उन लोगों को सर्दी बुखार नहीं हैं। कार्यपालक पदाधिकारी सभी का नाम लिखकर लेकर ले गए हैं। डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि खानकाह के सभी कमरों को सैनिटाइज करवा दिया गया है। मालूम हो कि 21 मार्च को आए थे। लेकिन, जनता क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के कारण यहां दूसरे राज्यों से आये 70 मुरीदी यहां फंस गए। तबसे यहीं रह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी