छठ को लेकर बाजारों में रही भीड़, व्रतियों ने किया खरना

छठ के पारंपरिक गीतों के बीच लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने खरना किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:37 AM (IST)
छठ को लेकर बाजारों में रही भीड़, व्रतियों ने किया खरना
छठ को लेकर बाजारों में रही भीड़, व्रतियों ने किया खरना

दरभंगा । छठ के पारंपरिक गीतों के बीच लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने खरना किया। व्रति सुबह से ही स्नान के लिए क्षेत्र के केवटी, रनवे, दड़िमा, पैगम्बरपुर, लदारी, नयागांव, ¨पडारूच, कर्जापट्टी, माधोपट्टी, बरिऔल, मझिगामा, कोयलास्थान, ननौरा, मुहम्मदपुर, लाघा, हाजीपुर, बरही, छतवन, वंशारा, समैला, पचाढ़ी, गोसाईटोल, पथारपट्टी, मोहनपुर आदि जगहों के तालाबों एवं नदी घाटों परउमड़ पड़े। वहीं क्षेत्र के केवटी, छतवन, खिरमा-पथरा, रैयाम बाजारों के साथ-साथ दड़िमा हाट पर छठ पूजन से संबंधित सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ सुबह से ही रही। फलो एवं सब्जियों की कीमत तेज रही। बाजारों में केला पचास से साठ रुपये दर्जन, सेब सौ रुपये किलो मिला। कपड़े व किराने की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखी। पंचायतों के गांवों में घाटों की साफ-सफाई व घाट निर्माण का काम व्रतियों के परिजनों ने पूरा कर लिया है। बीडीओ महेश चन्द्र, सीओ अजीत कुमार झा, केवटी व रैयाम थानाध्यक्ष क्रमश: कौशल कुमार व अजीत कुमार ने रविवार को क्षेत्र के करीब एक दर्जन घाटों का निरीक्षण कर सफाई व सुरक्षा का जायजा लिया।

--------------------------

chat bot
आपका साथी