एक सौ बेड के अनुमंडलीय अस्पताल के भवन को मिली मंजूरी : मंत्री

दरभंगा। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि उनके अथक प्रयास से अनुमंडल वासियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:32 PM (IST)
एक सौ बेड के अनुमंडलीय अस्पताल के भवन को मिली मंजूरी : मंत्री
एक सौ बेड के अनुमंडलीय अस्पताल के भवन को मिली मंजूरी : मंत्री

दरभंगा। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि उनके अथक प्रयास से अनुमंडल वासियों को नए वर्ष में एक और बड़ी सौगात मिली है। अब क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए डीएमसीएच नहीं जाना पड़ेगा। मंगलवार को एक सौ बेड के अनुमंडल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। यह बड़ी सफलता है।दिन रात इस कार्य को कराने में लगे हुए थे। इस अनुमंडल अस्पताल भवन का निर्माण होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। गौड़ाबौराम के विधायक सह मंत्री सहनी ने मोबाइल पर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 18 करोड़ 40 लाख की लागत से अनुमंडल अस्पताल भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस अस्पताल के निर्माण होने से मरीजों को सारी सुविधा प्रदान की जाएगी।जो इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। मालूम हो कि अनुमंडल अस्पताल भवन का निर्माण मुख्यालय परिसर में होगा। इसके लिए पहले से भूमि चयनित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी