करंट से शिक्षक की मौत

थाने के रिघवा टोल घनश्यामपुर में मंगलवार की शाम बिजली तार के संपर्क में आने से एक पंचायत शिक्षक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 12:39 AM (IST)
करंट से शिक्षक की मौत
करंट से शिक्षक की मौत

दरभंगा। थाने के रिघवा टोल घनश्यामपुर में मंगलवार की शाम बिजली तार के संपर्क में आने से एक पंचायत शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक ज्योति पासवान गांव के ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रिघवा टोल में प्रभारी एचएम के पद पर कार्यरत थे। प्राप्त सूचना के मुताबिक गांव में शिक्षक के मित्र राजेश कामती के मकान की ढलाई हो रही थी। मकान की छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट बिजली तार गुजर रही थी। पासवान अपने मित्र

की छत की ढलाई देखने छत पर चढ़े। असावधानी के कारण बिजली की धारा

प्रभावित हो रहे तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

उन्हें घनश्यामपुर सीएचसी लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित

कर दिया गया। बताया गया है कि इनके पिता योगेन्द्र पासवान तथा माता गौरी

देवी का पुत्र के वियोग में बुरा हाल है। जबकि पत्नी ममता देवी एवं दोनों

पुत्र रौनक व आदित्य का रो रो कर बुरा हाल है। शिक्षक की

मौत की खबर मिलते ही कई दर्जन शिक्षक अस्पताल आए। गांव के

लोग पीडित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। घटना की सूचना मिलते ही

थानाध्यक्ष संजय कुमार ¨सह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

इस बीच तीन घंटे से घनश्यामपुर में बिजली की ठप है।

chat bot
आपका साथी