विकास योजनाओं में आएगी गति : सुनील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुरुवार को मुर्तुजापुर में कार्यक्रम बेहद सफल रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं प्रशासन व आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:15 AM (IST)
विकास योजनाओं में आएगी गति : सुनील
विकास योजनाओं में आएगी गति : सुनील

दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुरुवार को मुर्तुजापुर में कार्यक्रम बेहद सफल रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रशासन व आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम की सफलता से गदगद स्थानीय विधायक सुनील चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जागरुकता सम्मेलन में मुख्यमंत्री का भाषण सुनने के लिए जिस तरह आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा, उससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में करवाए जा रहे कार्यों की चर्चा सूबे में ही नहीं, पूरे देश व विदेशों में भी हो रही है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिस तरह की भूमिका जिला प्रशासन ने निभाई है, वह काबिले तारीफ है। खासकर जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने विगत एक माह से दिन-रात एक कर जल, जीवन, हरियाली योजना के तहत भटोखर पोखरा का सौदर्यीकरण करवाकर कार्यक्रम को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। विधायक ने विधि-व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखने के लिए दरभंगा के आईजी पंकज दराद एवं एसएसपी बाबू राम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा करोडों रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन किए जाने से बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे दरभंगा जिले में करवाए जा रहे विकासात्मक योजनाओं में तेजी आएगी। कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मुख्यमंत्री का सरकारी स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होने से आम जनता काफी उत्साहित रही। विधायक के साथ जदयू नेता ब्रजकिशोर यादव, गंगा प्रसाद सिंह, अभय कुमार झा मुन्ना, प्रमुख मनोज मिश्र, अशोक ठाकुर, राजू खां, सत्यनारायण झा, अशोक कुमार झा, मो. मोफीद, भाजपा नेता मुनींद्र यादव, अवधेा झा सहित राजग गठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी