यूनिवर्सिटी बनने योग्य है सीएम साइंस कॉलेज: पिअर टीम

लनामिविवि के प्रीमियर सीएम साइंस कॉलेज ने नैक मूल्यांकन के दौरान अपनी तैयारी से पिअर टीम के सदस्यों के दिल जीत लिया।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 03:01 AM (IST)
यूनिवर्सिटी बनने योग्य है सीएम साइंस कॉलेज: पिअर टीम

दरभंगा । लनामिविवि के प्रीमियर सीएम साइंस कॉलेज ने नैक मूल्यांकन के दौरान अपनी तैयारी से पिअर टीम के सदस्यों के दिल जीत लिया। इस बात का खुलासा शुक्रवार को एग्जीट मी¨टग में स्वयं चेयर पर्सन पूर्व कुलपति प्रो. एमके दुर्गा प्रसाद ने कही। उन्होंने विवि के वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अर¨वद कुमार झा, आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. रतन कुमार चौधरी सहित सभी शिक्षक व कर्मियों के क्रिया कलापों की भूरि- भूरि प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के पास जितना इंफ्रास्टक्चर है उतना कई विवि के पास नहीं हैं। यह कॉलेज विवि का दर्जा प्राप्त करने योग्य है। जिस तरह यहां सिर्फ साइंस संकाय में इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई व रिजल्ट देखने को मिला है वह प्रशंसनीय है। ऐसे कॉलेज को ऑटोनोमस होना चाहिए। इससे यह और बेहत्तर कर सकेगा। खास कर प्रांगण की सफाई से गद- गद चेयर पर्सन ने कहा कि उन्हें होता है कि वे प्रधानमंत्री को बुलाकर यह दिखा दें। सभी पक्षों की प्रशंसा के साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। कहा ऐसे कॉलेजों को खासकर लाइब्रेरी व प्रयोशाला को अपग्रेड करना चाहिए। इसके साथ ही कॉलेज में जॉब ओरिऐंटेड कोर्स चालू करने से लाभ होगा। क्योंकि शहर में कॉलेज रहते हुए भी यहां के अधिकांश छात्र ग्रामीण इलाके के हैं। ये सभी मेधावी हैं। टीम के सदस्यों ने प्रधानाचार्य को मौके पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी जिसे बाद में खोलने का निर्देश है। फिलवक्त तो सभी लोग एग्जीट मी¨टग से फिल गुड कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी