मुंहमांगा चंदा नहीं देने पर घायल कर चार लाख रुपये लूटे

गणपति प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने अरुण मेडिकल एजेंसी के मालिक सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के साथ मारपीट कर दुकान में रखे चार लाख रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 01:33 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 01:33 AM (IST)
मुंहमांगा चंदा  नहीं देने पर घायल कर चार लाख रुपये लूटे
मुंहमांगा चंदा नहीं देने पर घायल कर चार लाख रुपये लूटे

दरभंगा। गणपति प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने अरुण मेडिकल एजेंसी के मालिक सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के साथ मारपीट कर दुकान में रखे चार लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित अमित ने इसको लेकर कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की रात 8 बजे कमतौल कोर्टपट्टी में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस दुकान के सामने से गुजर रहा था। जुलूस में शामिल योगेंद्र साहनी के पुत्र विनोद सहनी, शत्रुघ्न यादव के पुत्र अशोक यादव, कृष्ण कुमार लल्लू, रमण कुमार व सुजीत कुमार आदि ने अबीर लगाने के बहाने दुकान में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं, दुकान के गल्ले में रखे एक लाख रुपये, वेस्टर्न यूनियन मनी बॉक्स में रखे तीन लाख कुल चार लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं दुकान में रखी दवाओं को भी नुकसान पहुंचाया। पूजा में मनमाना चंदा नहीं देने के कारण घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है। लूटपाट व मारपीट के विरोध में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। इधर, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ¨सह ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल सभी आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

----------------

chat bot
आपका साथी