जनसंख्या के अनुपात में मिले आरक्षण : प्रो. यादव

बीआरएबीयू के पूर्व कुलपति प्रो. अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 11:52 PM (IST)
जनसंख्या के अनुपात में मिले आरक्षण : प्रो. यादव
जनसंख्या के अनुपात में मिले आरक्षण : प्रो. यादव

दरभंगा। बीआरएबीयू के पूर्व कुलपति प्रो. अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए। इससे समतामूलक समाज का निर्माण होगा। आरक्षण का लाभ पिछड़ों एवं दलितों को सही संख्या में मिलना चाहिए। उनकी सही शिक्षा, समुचित चिकित्सा के साथ उनके लिए रोजगार की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। दुख की बात है कि गुणवतापूर्ण शिक्षा एवं चिकित्सा की बात तो की जाती है लेकिन ये सुविधाएं मिल नहीं पाती हैं। प्रो. यादव डीएमसी ऑडोटोरियम में छत्रपति साहु जी महाराज की 145 वीं जयंती के मौके पर संत कबीर विचार मंच की ओर से आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। विषय था-आरक्षण की समीक्षा किसकी उपेक्षा। उन्होंने कहा कि बड़ी चालाकी से इन सुविधाओं से पिछड़े एवं दलितों को दूर रखा जाता है। उन्हें बेरोजगार रखने की गहरी साजिश की जाती है। जेएनयू के डॉ. रतनलाल ने कहा कि आरक्षण गरीबी उन्मूलन योजना नहीं है बल्कि प्रतिनिधित्व का सवाल है। अध्यक्षता प्रो. सूर्य नारायण चौधरी ने की। संचालन प्रो. विनोद कुमार साह ने किया। सेमिनार को संयोजक डॉ. अजीत कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रो. श्याम चंद्र गुप्ता, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरेंद्र कुमार, प्रो. हरिशचंद्र सहनी, रघुनाथ प्रसाद, दिनेश साफी, राम बुझावन यादव रमाकर आदि ने संबोधित किया। विषय प्रवेश उमेश राय ने किया।

chat bot
आपका साथी