गोदाम प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

हायाघाट गोदाम प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ सर्वोदय मजदूर यूनियन के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को अंचल सह प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:27 AM (IST)
गोदाम प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
गोदाम प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

दरभंगा। हायाघाट गोदाम प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ सर्वोदय मजदूर यूनियन के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को अंचल सह प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व माकपा के पूर्व अंचल सचिव बैद्यनाथ झा ने किया। सभा की अध्यक्षता पार्टी के अंचल सचिव मो. कलाम ने की। माकपा के जिलामंत्री अविनाश ठाकुर ने कहा कि पंद्रह वर्षों से सर्वोदय मजदूर यूनियन हायाघाट बाजार से संबद्ध तीस मजदूरों गोदाम पर कार्य कर रहे थे लेकिन गोदाम प्रबंधक की मनमानी व हठधर्मिता के कारण इन मजदूरों को कार्य से वंचित कर दिया गया। मजदूरों के साथ अन्याय को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोदाम प्रबंधक हटाए गए मजदूरों को कार्य पर नहीं बुलाते हैं तो चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने प्रबंधक पर कई आरोप लगाते हुए हायाघाट से हटाए जाने की मांग की। धरना को सीटू के नरेंद्र मंडल, मनोज कुमार मिश्र, यूनियन के महासचिव प्रमोद कुमार पासवान, आफताब आलम, मेघनाथ पासवान, दिलीप पासवान, कारी सहनी, रामस्वरूप सहनी, अमित पासवान, विजय पासवान, अनिल पासवान, रणवीर पासवान, अर्जुन महतो, मंजय पासवान, बुझावन पासवान, लालबाबू पासवान आदि ने संबोधित किया। बाद में एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ राकेश कुमार को सौंपा। इससे पूर्व मजदूरों ने हायाघाट बाजार से जुलूस निकाला और प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी