काला बिल्ला लगाकर दवा दुकानदारों ने जताया विरोध

दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से तीसरे दिन शनिवार को भी काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:09 AM (IST)
काला बिल्ला लगाकर दवा दुकानदारों ने जताया विरोध
काला बिल्ला लगाकर दवा दुकानदारों ने जताया विरोध

दरभंगा। दरभंगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से तीसरे दिन शनिवार को भी काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध जारी रहा। दवा दुकानदारों ने काला बिल्ला लगाकर उपभोक्ताओं को दवाएं बेची। काला बिल्ला लगाकर विरोध का कार्यक्रम बेंता चौक, लहेरियासराय टावर चौक, असपताल रोड, डीएमसीएच के ओपीडी के पीछे, अल्लपटटी, जीएम रोड, स्टेशन रोड, कादिराबाद चौक, कोतवाली चौक, दरभंगा टावर चौक आदि स्थानों पर दुकानदारों ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मोहन झा और सचिव जितेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में आठ दिवसीय विरोध का कार्यक्रम 27 सितंबर तक चलेगा। सचिव चौधरी ने बताया कि भारत सरकार ने 28 अगस्त को ई फार्मेसी लागू किया है। इससे पूरे भारत में दस लाख दवा व्यापारी प्रभावित होंगे। इतना ही नहीं नशीली दवा व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने दिसंबर 17 से सभी अनुज्ञप्तिधारी दवा दुकानों के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता लागू कर दी है। इसके कारण दवाओं की आपूर्ति प्रभावित होगी। फार्मासिस्ट के नाम पर अधिकारी दवा दुकानदारों का शोषण कर रहे हैं। अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो दवा दुकानदार 28 सितंबर को देशव्यापी एक दिवसीय दुकान बंदी में शामिल होने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी