ट्रेन से नेपाली सौंदर्य सामग्री बरामद

दरभंगा। दरभंगा जंक्शन पर आरपीएफ की ओर से चलाए गए चे¨कग अभियान में भारी मात्रा में नेपाली सौंदर्य सा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 01:24 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 01:50 AM (IST)
ट्रेन से नेपाली सौंदर्य सामग्री बरामद
ट्रेन से नेपाली सौंदर्य सामग्री बरामद

दरभंगा। दरभंगा जंक्शन पर आरपीएफ की ओर से चलाए गए चे¨कग अभियान में भारी मात्रा में नेपाली सौंदर्य सामग्री बरामद की गई है। हालांकि, तस्कर चकमा देकर फरार हो गया। बताया जाता है कि जयनगर-हावड़ा वाया दरभंगा एक्सप्रेस 53042 से नेपाली शराब लाने की सूचना थी। ट्रेन के पहुंचते ही इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने हर बोगी में चे¨कग करना शुरू कर दिए। अभियान में शराब तो नहीं मिला लेकिन, तीन झोला लावारिस हालत में जरूर पाया गया। बोगी संख्या इआर06405 के यात्रियों से काफी पूछताछ की गई। लेकिन, हर यात्रियों ने झोला से अनभिज्ञता जाहिर किया। बाद में जब झोला को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर निपाली निर्मित क्लोजप टूथ पेस्ट, फयर एंड लवली क्रिम भरा पाया गया। बताया जाता है कि पुलिस को देख तस्कर अपना सामान छोड़ भाग निकला। इंस्पेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि चे¨कग अभियान में हजारों

रुपये का नेपाली सामान लावारिस हालत में बरामद किया गया है। इसमें 302 पीस क्लोजप टूथ पेस्ट व 2280 पीस फेयर एंड लवली क्रिम होने की बात कही है। बरामद सामान के मूल्य आंकलन करने के लिए कस्टम विभाग को सूचना दी गई है। मालूम हो कि होली के मौके पर नेपाल व कोलकाता से भारी मात्रा में शराब आने की सूचना से विभाग ने चौंकसी बढ़ा दी है। इन दिनों उत्पाद विभाग, आरपीएफ, जीआरपी लगातार चे¨कग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है। अभियान में अवर निरीक्षक जवाहर लाल सहित कई अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी