राज्यपाल के स्वागत को तैयार संस्कृत विवि का आंगन

दरभंगा। राज्यपाल के स्वागत को लेकर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का आंगन पूरी तरह तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 12:04 AM (IST)
राज्यपाल के स्वागत को तैयार संस्कृत विवि का आंगन
राज्यपाल के स्वागत को तैयार संस्कृत विवि का आंगन

दरभंगा। राज्यपाल के स्वागत को लेकर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का आंगन पूरी तरह तैयार है। विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। विवि परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर शिक्षाशास्त्र विभाग तक जगह-जगह राज्यपाल के कट आउट लगाए गए हैं। पूरे विश्वविद्यालय परिसर का रंगरोगन कर दिया गया है जिससे इसकी छवि काफी निखर चुकी है। परिसर स्थित नक्षत्र वाटिका जिसमें विश्वविद्यालय के संस्थापक महाराजा डॉ. कामेश्वर सिंह की प्रतिमा स्थापित है, को फूलों की लड़ियों से सजाया गया है। पूरे परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। दोपहर बाद कुलपति स्वयं समारोह स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए। उनके साथ प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, कुलसचिव कर्नल नवीन कुमार, सीसीडीसी डॉ. श्रीपति त्रिपाठी, पीआरओ निशिकांत समेत अन्य पदाधिकारी भी मुस्तैद रहे। देर रात तक परिसर में तैयारियां चलती रही। इधर, दीक्षा समारोह में निकलने वाले विद्वत शोभा यात्रा का पूर्वाभ्यास गुरुवार को ही सुबह के सत्र में किया जाएगा। शोभायात्रा में भाग लेने वाले सीनेट, सिडिकेट, विद्वत परिषद के सदस्यों के बीच बंडी, अंगवस्त्र आदि का वितरण भी गुरुवार को ही स्नातकोत्तर विभाग परिसर में किया जाएगा।

संकायवार होगी छात्रों के बैठने की व्यवस्था : एनएसएस समन्वयक डॉ. सत्यवान कुमार ने छात्रों को समारोह स्थल पर प्रवेश के साथ ही अपना स्थान ग्रहण करने तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर छात्रों के बैठने की व्यवस्था संकायवार होगी। हर संकाय की श्रेणी में आगे की कतार में गोल्ड मेडलिस्ट, डी.लिट व पीएचडी डिग्री पाने वाले छात्र बैठेंगे, जबकि उनके पीछे आचार्य की डिग्री लेने वाले छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। छात्रों के बीच अंगवस्त्र का वितरण भी बुधवार को किया गया।

chat bot
आपका साथी