चेहल्लुम जुलूस एवं छठ महापर्व पर पुलिस की पैनी नजर : डीआइजी

दरभंगा डीआइजी बीएन झा ने तीनों जिले के एसपी को चेहल्लुम जुलूस, दीपावली और आस्था की पूजा छठ महापर्व पर पैनी नजर रखने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 01:16 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 01:16 AM (IST)
चेहल्लुम जुलूस एवं छठ महापर्व पर पुलिस की पैनी नजर : डीआइजी
चेहल्लुम जुलूस एवं छठ महापर्व पर पुलिस की पैनी नजर : डीआइजी

दरभंगा । दरभंगा डीआइजी बीएन झा ने तीनों जिले के एसपी को चेहल्लुम जुलूस, दीपावली और आस्था की पूजा छठ महापर्व पर पैनी नजर रखने को कहा है। दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी जिले में सुरक्षा व्यवस्था की कोई कमी नहीं रहे इसलिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने को कहा है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने व शांतिपूर्ण ढंग से पूजा को संपन्न कराने के लिए उन्होंने निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया। धारा 107 के तहत कार्रवाई करने व धारा 116 के तहत बंध पत्र लेने की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ 113 के तहत वारंट भी निर्गत कर कार्रवाई करने को कहा। किसी भी तरह की शक होने अथवा अशांति फैलाने वालों को त्वरित गिरफ्तार करने की बात कही। दरभंगा जोन के तीनों जिले दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर की साप्ताहिक उपलब्धि पर उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि इस सप्ताह 397 शातिरों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। समस्तीपुर पुलिस से 159 व मधुबनी 148 तथा दरभंगा 90 शातिरों को गिरफ्तार की है।

उन्होंने कहा कि बहादुरपुर थाना कांड संख्या 462/18 के लूट कांड में मो. अमन, राजू रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सिमरी के 135/18 में धीरज कुमार, बहादुरपुर के 466/18 के हत्या कांड में प्रभाष यादव, लालबाबू यादव व हकरू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बिरौल थाना कांड संख्या 257/18 हत्या कांड में उपेंद्र साह को, जाले के 211/18 में मो सैयद, घनश्यामपुर के 157/18 में आदित्य कुमार झा, विवि के 252/18 में सुनीता देवी को दबोच लिया गया। वहीं मधुबनी जिले के सकरी थाना के कांड संख्या 111/17 में अमृत सहनी, अंधराठाढ़ी के 54/18 में मो. मुसा एवं समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना कांड संख्या 355/18 में उमेश राय एवं हसनपुर कांड संख्स 222/18 में प्रदुमन कुमार, रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए सभी शातिर अपराधियों के श्रेणी में शामिल है। डीआइजी झा ने कहा कि पुलिस ने सघन अभियान चलाकर पांच देशी कट्टा, 9 कारतूस, चार खोखा, 33 बाइक, पांच चार पहिया वाहन, कार चार, एक टाटा सुमो, सहित 13 हजार 242 रुपये को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में दरभंगा 2 लाख 55 हजार 4 सौ रुपये, मधुबनी में एक लाख 7 हजार 7 सौ व समस्तीपुर में 87 हजार 7 सौ रुपये बतौर जुर्माना की राशि वसूल की गई है। डीआइजी झा ने कहा कि दरभंगा पुलिस ने 328.86 लीटर शराब की बरामदगी कर 36 कारोबारियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। वहीं मधुबनी पुलिस 2390.560 लीटर शराब के साथ 52 कारोबारियों एवं समस्तीुपर पुलिस ने 4726.54 लीटर शराब के साथ 18 कारोबारियों को दबोचने में कामयाब रही।

chat bot
आपका साथी