मॉब लिंचिग को ले पुलिस सतर्क: सिटी एसपी

नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन मॉब लींचिग के प्रति सतर्क है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:54 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:10 AM (IST)
मॉब लिंचिग को ले पुलिस सतर्क: सिटी एसपी
मॉब लिंचिग को ले पुलिस सतर्क: सिटी एसपी

दरभंगा। नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन मॉब लींचिग के प्रति सतर्क है। लोग सोचते हैं कि भीड़ को पहचाना नहीं जा सकता, पर अपराध कर के भीड़ बच नहीं सकती। पुलिस के पास अब ऐसे संसाधन उपलब्ध हैं जिसके जरिए भीड़ में शामिल लोगों को पहचान कर उन्हें कानून के चौखट तक पहुंचाया जा सकता है। पत्रकार राम गोविद प्रसाद गुप्ता की 84वीं जयंती के अवसर पर मॉब लिंचिग, अफवाहों का बाजार और पत्रकारों की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि मॉब लिंचिग में अगर एक भी व्यक्ति की जान जाती है, तो इससे देश और समाज का नाम खराब होता है। कहा कि जिला में मॉब लिंचिग से सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पत्रकारों को चाहिए कि पुलिस के इस सकारात्मक प्रयास में सहयोग करें और आमलोगों को जागरूक करने में पुलिस की सहायता करें। माता-पिता को चाहिए कि बच्चों को हिसक भीड़ का हिस्सा न बनने की सलाह दें। वैसे भी कानूनी ²ष्टिकोण से यह खतरनाक है। वरिष्ठ राजनीतिक एवं सामाजिक चितक डॉ. जितेन्द्र नारायण ने कहा कि मॉब लिंचिग शब्द विदेश से आयातित पौधा है। भारत की मूल सभ्यता, संस्कृति और इतिहास के यह विपरीत शब्द है। राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाने, रंगभेद एवं विचारों के मतभेद की पृष्ठभूमि में इस पौधा को हिन्दुस्तान में आरोपित करने की कुछ लोगों की मंशा कभी सफल नहीं हो सकती है। लनामिविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे देश में प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था कायम है। अपना संविधान है, कानून है, इसलिए हमें कानून सम्मत ही कार्य करना चाहिए, न कि कानून को हाथ में लेना चाहिए। डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता की आधारशिला रखने वाले स्व. रामगोविंद प्रसाद गुप्ता सामाजिक सौहार्द के हिमायती थे और अपने समय में उन्होंने मॉब लिंचिग जैसी घटनाओं को सामाजिक प्रयास से रोका था। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षाविद डॉ. हरिनारायण सिंह ने कहा कि मॉब लींचिग और अफवाहों को रोकने में पत्रकारों की अहम भमिका है और रहेगी। वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद रामचंद्र सिंह चंद्रेश ने चार दशक पूर्व मॉब लिंचिग और वर्तमान की मॉब लिंचिग की घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन डॉ. एडीएन सिंह ने किया। स्वागत प्रदीप गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया।

-----------------------------

chat bot
आपका साथी