नोटबंदी कर गरीबों के पैसों से भरा अमीरों का खजाना : शकील

नोटबंदी कर नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के पैसा से अमीरों का खजाना भरने का काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:36 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 01:13 AM (IST)
नोटबंदी कर गरीबों के पैसों से भरा अमीरों का खजाना : शकील
नोटबंदी कर गरीबों के पैसों से भरा अमीरों का खजाना : शकील

दरभंगा। नोटबंदी कर नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के पैसा से अमीरों का खजाना भरने का काम किया है। भाजपा सरकार ने पूंजीपति, उद्योगपतियों का तीन सौ चौहत्तर हजार करोड़ का बैंक ऋण माफ कर देश के बैंकों को खोखला करने का काम किया है। यह बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद ने प्रखंड क्षेत्र के घोघराहा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी की रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस सरकार ने वर्ष 1996 में 72 हजार किसानों का 3 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया था। कांग्रेस व यूपीए के शासन काल में किसानों को अधिक ऋण दिया जाता था। गुजरात के मुख्यमंत्रित्व काल में मोदी ने किसानों से 210 करोड़ की जमीन 2 करोड़ में लेकर उद्योगपतियों को देकर अवैध उगाही कर पैसा पार्टी फंड में जमा करते थे। डॉ. शकील ने सवर्ण आरक्षण को झुनझुना बताते हुए कहा कि यह एक धोखा है। सभा को बेनीपट्टी की विधायक भावना झा, जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष भूषण झा आजाद आदि ने भी संबोधित किया।----------------------------------

chat bot
आपका साथी