बकाया भुगतान का नहीं मिला आदेश तो अंचल पर धरना देंगे चौकीदार

दरभंगा । बिरौल थाना परिसर में चौकीदार व दफादार की बिरौल थाना परिसर में चौकीदार व दफादार की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार पासवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 12:54 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 12:54 AM (IST)
बकाया भुगतान का नहीं मिला आदेश तो अंचल पर धरना देंगे चौकीदार
बकाया भुगतान का नहीं मिला आदेश तो अंचल पर धरना देंगे चौकीदार

दरभंगा । बिरौल थाना परिसर में चौकीदार व दफादार की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार पासवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इसमें अंचल कार्यालय द्वारा चौकीदारों के वेतन से संबंधित संचिका भुगतान के लिए अग्रसारित नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया गया। चौकीदार, दफादार का कहना था कि चौकीदार रात भर जग कर व निहत्था एक डंडा के बल पर लोगों के घरों व दुकानों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। बावजूद, संबंधित पदाधिकारी इन चौकीदारों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। संघ के अध्यक्ष ललन कुमार पासवान ने कहा कि छठे व सातवें वेतन का अन्तर वेतन एवं वर्ष 2017 से मंहगाई भत्ता चौकीदारों व दफादारों का बकाया है। इसके भुगतान के लिए अंचल नजारत प्रभारी को आदेश देने का आग्रह किया गया था। बावजूद, अंचल कार्यालय आदेश देने के बजाए उस संचिका को सप्ताह दिनों से रोक रखा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अंचल कार्यालय द्वारा बिरौल थाना के चौकीदारों व दफादारों के बकाया राशि के निकासी का आदेश जल्द नहीं दिए जाने पर चौकीदार अंचल कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। मौके पर मो. एकराम, सिया पासवान, मो. याकूब, सुरेश पासवान, दीपू यादव, जितेंद्र ¨सह, सुमन पासवान, महेश्वर पासवान सहित कई चौकीदार व दफादार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी