बिहार की जनता के प्रति समर्पित हैं नीतीश : सुनील

दरभंगा। बेनीपुर के महिनाम गांव में सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 11:56 PM (IST)
बिहार की जनता के प्रति समर्पित हैं नीतीश : सुनील
बिहार की जनता के प्रति समर्पित हैं नीतीश : सुनील

दरभंगा। बेनीपुर के महिनाम गांव में सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता के प्रति समर्पित नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। पिछले 15 वर्ष पहले थका हुआ व कोमा में चले गए बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश ने विकास के मामले में एक नया आयाम देकर युवावस्था में ला दिया है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली आदि के मामले जो कार्य करवाए गए, उसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। क्षेत्रीय प्रभारी अशोक कुमार बादल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से कार्यकर्ता जुट जाएं। संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने में कोई कसर ना छोड़ें। जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करें। आगामी विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहे विकासात्मक कार्यों की सही जानकारी गांव-गांव में घुमकर लोगों को दें। प्रशिक्षण शिविर को विधानसभा प्रभारी राजेश्वर चौपाल, लक्ष्मण प्रसाद, नागेंद्र सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, शर्मा पासवान, मुशकुर आलम, मिथिलेश राय, विपिन सिंह, प्रफुल्ल ठाकुर, ललिता झा, एजाज अख्तर रुमी, मनोज सहनी, प्रमुख मनोज मिश्र, मो. मोफीद, सत्यनारायण झा, अभय कुमार झा मुन्ना, कीर्ति मोहन झा, सचिदानंद झा सहित दर्जनों जदयू नेताओं ने संबोधित किया। विधायक ने दो पथों का किया शिलान्यास फोटो 11 डीआरजी 11

---------------

बेनीपुर, संस. : विधायक सुनील चौधरी ने मंगलवार को क्षेत्र में एक करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। ये सड़कें सजनपुरा के उपेंद्र यादव के घर से यादव टोला कन्हौली तक एवं बैगनी हरिजन टोला से तेलीयारी तक बनेगी। इस अवसर पर प्रमुख मनोज मिश्र, राजू झा, सत्यनारायण झा, मो. मोफीद, ब्रजकिशोर यादव, अभय कुमार झा मुन्ना, मनीष कुमार झा, पलटन साहु, मो. ईदरीश, रजा अहमद खां सहित तीनों गांवों के कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी