संस्कृत विवि में छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को सीनेट हॉल में शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:15 AM (IST)
संस्कृत विवि में छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ
संस्कृत विवि में छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को सीनेट हॉल में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. शिवाकांत झा ने की। प्रो. झा ने संघ के अध्यक्ष विकास कुमार एवं महासचिव रामाश्रय यादव को शपथ दिलाते हुए कहा कि नियमों के आलोक में छात्रों एवं संघ की समस्याओं का समाधान तत्क्षण किया जाएगा। सीसीडीसी सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं संचालन किया। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कुमार व महासचिव रामाश्रय यादव ने छात्रसंघ के उद्येश्यों के अधीन विश्वविद्यालय हित में सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं, प्रॉक्टर प्रो. सुरेश्वर झा ने भी छात्र संघ की महत्ता एवं उसके कार्यों पर विस्तार से बताया। दर्शन विभाग के शिक्षक डॉ. रामप्रवेश पासवान ने छात्र संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सकारात्मकता के साथ कार्य करें एवं गलत तत्वों से बच कर छात्रहित में विश्वविद्यालय का सहयोग करें। कुलसचिव कर्नल नवीन कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद थे। बता दें कि इस बार छात्र संघ में उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष का पद प्रत्याशी के अभाव में रिक्त रह गया, जबकि अध्यक्ष व महासचिव का एकल नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हुआ था।

--------------------------

chat bot
आपका साथी