चौपाल लगाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश

कमतौल, अहियारी दक्षिणी पंचायत में शनिवार को पंचायत के मुखिया नागेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं 31 दिसंबर तक हर हाल में पंचायत को ओडीएफ बनाने को लेकर चौपाल लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 11:58 PM (IST)
चौपाल लगाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश
चौपाल लगाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश

दरभंगा। कमतौल, अहियारी दक्षिणी पंचायत में शनिवार को पंचायत के मुखिया नागेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं 31 दिसंबर तक हर हाल में पंचायत को ओडीएफ बनाने को लेकर चौपाल लगाया गया। इस अवसर पर जाले बीडीओ राजेश कुमार ने ग्रामीणों को शौचालय के महत्व को बताते हुए अपने-अपने घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुले में शौच करना अनेक बीमारियों का कारण है। जिस गांव के हर घर में शौचालय नहीं होगा, वहां के लोग कभी स्वस्थ नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि अपने घर में शौचालय का निर्माण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। चौपाल में महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि घर के शौचालय से महिलाओं का आत्मसम्मान जुड़ा हुआ है। अपने आत्मसम्मान के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। ग्रामीणों ने भी अपने आसपास की जगह को बिलकुल स्वच्छ रखने एवं घर में शौचालय बनाने का संकल्प लिया। चौपाल में सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य सहित कई लोग सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी