डायरिया प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम

कोठिया पंचायत की डायरिया से प्रभावित बाजितपुर गांव के वार्ड संख्या एक में रविवार को सीएचसी रनवे केवटी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कासिम अहमद फैजी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम पहुंची।

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 12:55 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 12:55 AM (IST)
डायरिया प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम

दरभंगा। कोठिया पंचायत की डायरिया से प्रभावित बाजितपुर गांव के वार्ड संख्या एक में रविवार को सीएचसी रनवे केवटी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कासिम अहमद फैजी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम पहुंची। टीम में शामिल डॉक्टरों ने पीड़ित मरीजों का हाल चाल जाना और जरूरतमंद लोगों को दवा उपलब्ध कराई। वहीं लोगों के साथ बैठक कर इससे बचाव के संबंध में खानपान और साफ सफाई पर ध्यान देने की सलाह दी। टीम में डॉ.राजीव रंजन प्रसाद, डॉ.राजीव कुमार मिश्र व डॉ. डेजी कुमारी शामिल थीं। इधर, डॉ. फैजी के मुताबिक, आज वहां कोई गंभीर मरीज नहीं मिला और स्थिति सामान्य है। मालूम हो कि उक्त वार्ड में पिछले तीन दिनों के अंदर करीब एक दर्जन लोग कै- दस्त की चपेट में आ गए थे।

chat bot
आपका साथी