निजी नर्सिग होम में लटके ताले, सता रहा कोरोना का डर

दरभंगा। लॉकडाउन को लेकर पूरे जिले में अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं ठप हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:13 AM (IST)
निजी नर्सिग होम में लटके ताले, सता रहा कोरोना का डर
निजी नर्सिग होम में लटके ताले, सता रहा कोरोना का डर

दरभंगा। लॉकडाउन को लेकर पूरे जिले में अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं ठप हैं। शहर में सैकड़ों निजी नर्सिग होम है। इन अस्पतालों में कोरोना का डर सभी को खूब सता रहा है। चिकित्सक सुरक्षा किट के बिना काम करना नहीं चाह रहे हैं। शहर के बेंता चौक, अल्लपट्टी, दोनार, मेडिकल रोड आदि जगहों की कई निजी नर्सिग होम में ताले लटक रहे हैं। इस कारण उत्तर बिहार तक के कई अति गंभीर मरीज इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। इनके सामने जीवन और मौत की समस्या आन पड़ी है। निजी नर्सिग होम में आयुष्मान मरीजों के लिए भी दरवाजे बंद हो गए हैं। सरकार के आदेशानुसार इन र्निसंग होम के ओपीडी एवं सामान्य ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर को बंद रखने को कहा गया था, लेकिन निजी अस्पताल के संचालक पूरी तरह से अस्पताल को बंद रखे हुए हैं। इससे डीएमसीएच पर पड़ मरीजों का लोड काफी बढ़ गया है। बता दें कि बीते बुधवार को जिलाधिकारी ने सभी निजी अस्पतालों के संचालकों को स्वास्थ्य सुविधा बरकरार रखने की अपील की थी।

chat bot
आपका साथी