महारैली में दरभंगा से खुलेगी लालू राबड़ी एक्सप्रेस

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने दावा किया है कि 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित राजद की भाजपा भगाओ देश बचाओ महारैली न केवल बिहार के लिए बल्कि संपूर्ण देश से भाजपा सरकार की विदाई का शंखनाद करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 03:00 AM (IST)
महारैली में दरभंगा से खुलेगी लालू राबड़ी एक्सप्रेस
महारैली में दरभंगा से खुलेगी लालू राबड़ी एक्सप्रेस

दरभंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने दावा किया है कि 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित राजद की भाजपा भगाओ देश बचाओ महारैली न केवल बिहार के लिए बल्कि संपूर्ण देश से भाजपा सरकार की विदाई का शंखनाद करेगी। इस रैली में दरभंगा के गरीब गुरबों के लिए दो रेलगाड़ी जाएगी। एक का नाम लालू-राबड़ी एक्सप्रेस होगा, तो दूसरे का नाम तेजस्वी तेज एक्सप्रेस रखा गया है। शनिवार को अपने ख्वाजासराय स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि लालू परिवार की लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है और बदले की भावना से आयकर प्रवर्तन निदेशालय तथा सीबीआई को उनके पीछे लगा दिया गया है। श्री फातमी ने कहा कि आज हमारा देश गंभीर संकट से गुजर रहा है। हर वर्ष दो करोड़ युवकों को नौकरी देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री और मोर्चे पर फेल हो गए हैं। कश्मीर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। हर दिन हमारे सैनिक दुश्मन की गोलियों से छलनी हो रहे हैं। मगर 56 इंच का सीना वाले को इसकी परवाह नहीं है। पश्चिम बंगाल में भारत सरकार के मंत्री प्रत्यक्ष रुप से ममता सरकार के खिलाफ खिलाफ साजिश रच रहा है। यह संवैधानिक संकट का समय है। देश में व्याप्त इसी निराशाजनक वातावरण से उबरने के लिए 3 माह पहले ही राजद ने अपने राजगीर सम्मेलन में इस महारैली की घोषणा कर दी थी। इसमें बिहार सहित देश के 18 दलों के बड़े नेता भाग लेने आ रहे हैं। रैली को लेकर संपूर्ण देश की नजर बिहार पर टिकी है। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त की संध्या एक ट्रेन बिरौल तथा दूसरी ट्रेन जोगियारा से खुलेगी।

chat bot
आपका साथी