कमतौल में लघु सिचाई विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

दरभंगा। कमतौल थानाक्षेत्र के पिडारूच पंचायत अंतर्गत पिडारूच गांव में लघु सिचाई विभाग के अवकाश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 11:46 PM (IST)
कमतौल में लघु सिचाई विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
कमतौल में लघु सिचाई विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

दरभंगा। कमतौल थानाक्षेत्र के पिडारूच पंचायत अंतर्गत पिडारूच गांव में लघु सिचाई विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी अनिल कुमार चौधरी के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के के सोना-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़ा और बर्तन चोरी कर लिए जाने की सूचना है। अनिल नौ फरवरी को पत्नी चित्ररेखा चौधरी के साथ अपने पुत्र के यहां दिल्ली गए हुए हैं। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब अनिल के चचेरे भाई सुमन कान्त चौधरी शुक्रवार को कुलदेवता की पूजा - अर्चना करने इनके घर पहुंचे। इसी क्रम में उनकी नजर आंगन के पश्चिम रूख की ओर के दरवाजे का ताला टूटा देख अवाक हो गए। सुमन कान्त ने इसकी जानकारी फोन से भाई अनिल व कमतौल थाना पुलिस एवं ग्रामीणों को दिया।घटना की जानकारी से गांव में सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर पुलिस ने पिडारूच पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और सुमन कान्त से जानकारी ली। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह घर पिडारूच पहुंचे अनिल ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के अलग - अलग तीन कमरों तथा कमरों में रखें आलमीरा का ताला टूटा हुआ था। कपड़े तथा अन्य सामान बिखरे पड़े थे और आलमीरा में रखा सोना - चांदी का जेवरात व कीमती कपड़ा और बर्तन गायब थे । चोरी गई संपत्ति का अनुमानित मूल्य करीब 15 लाख बताया जा रहा है। स्थानीय सरपंच व पंच - सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने भी वहां पहुंचकर गृह स्वामी से मुलाकात कर घटना से संबंधित जानकारी लेकर उन्होंने थानाध्यक्ष से बाते कर घटना का उदभेदन कर इस घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर चोरी हुए सामानों की बरामदगी की मांग की।

-

chat bot
आपका साथी