शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है कबड्डी : डॉ. रहमतुल्लाह

दरभंगा। स्थानीय कुंवर सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय कुंवर सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:13 AM (IST)
शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है कबड्डी : डॉ. रहमतुल्लाह
शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है कबड्डी : डॉ. रहमतुल्लाह

दरभंगा। स्थानीय कुंवर सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय कुंवर सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. मो रहमतुल्लाह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रूसा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर झा ने कहा कि कबड्डी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है। जिस तरह सीमा पर तैनात फौजी एक दूसरे को अपनी सीमा में खींचना चाहते हैं, उसी तरह कबड्डी में भी खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी को अपने सीमा में खींचना चाहता है। इसीलिए कबड्डी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत है। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं रही है। प्रधानाचार्य डॉ. रहमतुल्ला ने कहा कि कुंवर सिंह कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के 16 गांव की 16 टीमों ने भाग लिया। जिला स्तर पर सफल आयोजन के बाद अब प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एनएसएस समन्वयक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कबड्डी खेल संघ के सचिव राजेश कुमार पप्पू ने कहा कि मिथिलांचल में 30 वर्षों से लगातार कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कर ग्रामीण और शहरी छात्रों को प्रादेशिक एवं शहरी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सक डॉ. विभूति रंजन झा ने कहा कि कबड्डी अब गांवों से निकल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज की टीम सर्वाधिक प्वाइंट लेकर विजेता रही। निर्णायक मंडल में पारुल प्रिया, ओम प्रकाश साहनी, अमित कुमार चौधरी, अंजली कुमारी, वर्षा कुमारी, सुरभि कुमारी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी