शाही हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित से फिर हुई पूछताछ

दरभंगा। सदर थाने क्षेत्र के रानीपुर स्थित एनएच 57 पर 22 दिसंबर को दिनदहाड़े एसके कंस्ट्रक्शन के मालि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:33 PM (IST)
शाही हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित से फिर हुई पूछताछ
शाही हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित से फिर हुई पूछताछ

दरभंगा। सदर थाने क्षेत्र के रानीपुर स्थित एनएच 57 पर 22 दिसंबर को दिनदहाड़े एसके कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेश्वर प्रसाद शाही उर्फ गोरे शाही (48) की हुई हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए शुभम राय उर्फ गोलू से पुलिस ने दोबारा पूछताछ की। बताया जाता है कि स्वयं एसएसपी बाबू राम ने आरोपित से कई अनसुलझे सवालों को जानने की कोशिश की। ताकि, आगे की कार्रवाई की जाए। पूछताछ से पुलिस को कुछ सफलता मिलने की बात कही जा रही है। उस दिशा में टीम को कार्रवाई करने के लिए लगाया गया है। लेकिन, पुलिस अभी तक कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई है जिससे यह लगे ये लोग घटना में शामिल थे। मसलन, जिस कार का इस्तेमाल घटना में किया गया वह कार किसी न किसी टॉल प्लाजा सेंटर से गुजरी होगी। न तो उसका कोई फुटेज मिला है और न ही कोई महत्वपूर्ण सीडीआर। हालांकि, इतना जरूर बताया जा रहा है कि इस घटना को बड़े ही चालाकी से अंजाम दिया गया है। इसे मात्र नौ लोग ही नहीं बल्कि, कई लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। जिसे एक काम दिया जाता था उससे दूसरा कोई काम नहीं लिया जाता था। यही कारण पुलिस को अनुसंधान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूछताछ में कई लोगों ने बताया कि रेकी का काम जरूर किया था लेकिन, हत्या किसने की। यह नहीं जानते हैं। उन लोगों से रेकी कराने की पीछे मंशा क्या था यह भी नहीं बताया गया। रेकी का काम शुभम राय उर्फ गोलू और गो¨वद शाही ही नहीं किया बल्कि, इस काम में एक दर्जन से ऊपर लोगों का इस्तेमाल किया गया। इधर, पुलिस ने मृतक शाही की दूसरी पत्नी से भी पूछताछ की है।

-------------------

कुर्क होगा आरोपितों का घर :

इस मामले में पुलिस असली आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन, वह सफलता नहीं मिल पा रही, जिसका इंतजार पुलिस कर रही है।यही कारण है कि अब पुलिस सीतामढ़ी जिले के रुन्न्नीसैदपुर थाने क्षेत्र के रैन विशुनी पंचायत के मुखिया नीरज ¨सह, अंकित, भोला ¨सह, गयघट गांव निवासी ¨प्रस, सोनू, रुपेश ¨सह, मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के वृजलाल साइन गांव निवासी रूपेश ठाकुर, हथौड़ी थाने क्षेत्र के रामपुर उत्तरी गांव निवासी गो¨वद शाही के घर को कुर्क करने का प्लान बना रही है।

--------------------

chat bot
आपका साथी