घर बनाने में मांगी रंगदारी, विरोध पर मां और दो भाइयों को चाकू घोंपा

सदर थाने क्षेत्र के भेलूचक में घर निर्माण में रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने तीन लोगों को चाकू घोंप घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:46 AM (IST)
घर बनाने में मांगी रंगदारी, विरोध पर मां और दो भाइयों को चाकू घोंपा
घर बनाने में मांगी रंगदारी, विरोध पर मां और दो भाइयों को चाकू घोंपा

दरभंगा। सदर थाने क्षेत्र के भेलूचक में घर निर्माण में रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने तीन लोगों को चाकू घोंप घायल कर दिया। तीनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दो की स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है मो. जाकिर अपनी भूमि पर घर का निर्माण करा रहा था। इस क्रम में उसके भाई मो. छोटू और मां नसो खातून भी वहां मौजूद थे। इस बीच मोहल्ला के ही मो. वाहिद, मो. मोतिम, मो. रियासत, मो. अलीम, मो. सद्दाम, मो. हमीद और मो. कादिर वहां पहुंचा और घर बनाने के बदले रंगदारी की मांग की। कहा कि घर बनाना है तो दस हजार रुपये देना होगा। विरोध करने पर बदमाशों ने सबसे पहले जाकिर को चाकू घोंप दिया। इसके बाद उसके भाई को लहूलुहान कर दिया। मां जब बचाने गई उसे भी नहीं बख्शा । मामले को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी