वृद्धा की मौत मामले में जेनरेटर संचालक पर प्राथमिकी

बीते शनिवार को बग्घा गाँव में भतौड़ा दोसीमाना के समीप विद्युत् स्पर्शाघात से हुई वृद्धा की मौत मामले में जेनरेटर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Edited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 03:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 03:05 AM (IST)
वृद्धा की मौत मामले में जेनरेटर संचालक पर प्राथमिकी

दरभंगा । बीते शनिवार को बग्घा गाँव में भतौड़ा दोसीमाना के समीप विद्युत् स्पर्शाघात से हुई वृद्धा की मौत मामले में जेनरेटर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका के पुत्र व् बिस्फी(मधुबनी)थाना क्षेत्र ससरमा गाँव निवासी मो. अब्बास के पुत्र अफजल अली ने जेनरेटर संचालक व् बग्घा गाँव निवासी नवल यादव के विरुद्ध कमतौल थाना काण्ड संख्या 160/16 दर्ज करायी है। प्राथमिकी में वादी ने कहा है कि जेनेरेटर संचालक की लापरवाही से ही वादी की माता नाजो खातून(55)की मौत हुई है ।मौत का कारण विद्युत् धारा प्रवाहित नंगा तार गले में लिपटना बताया है । प्राथमिकी में यह भी उल्लेख है कि उसकी माँ नाजो खातून बीते 15 अक्टूबर को बग्घा में दूध पहुँचाने जा रही थी । गाँव में नवल यादव के जेनरेटर का तार खम्भा से नंगा दौड़ाया हुआ था,जिसमें करंट प्रवाहित था । तार गले से सट गया एवं विद्युत् स्पर्शाघात से तत्क्षण नाजो की मौत हो गई। विदित हो कि इसी दुर्घटना को लेकर बीते शनिवार को दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था, जिसे पुलिस व् प्रशासन ने प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से उचित पहल कर स्थिति को काबू में किया था ।

chat bot
आपका साथी