आइजी ने मांगी जिला परिषद सदस्य रूमी हत्याकांड की रिपोर्ट

दरभंगा। सिंहवाड़ा जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्याकांड में आइजी ने एसएसपी से रिपोर्ट मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:09 AM (IST)
आइजी ने मांगी जिला परिषद सदस्य रूमी हत्याकांड की रिपोर्ट
आइजी ने मांगी जिला परिषद सदस्य रूमी हत्याकांड की रिपोर्ट

दरभंगा। सिंहवाड़ा जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्याकांड में आइजी ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। उपरोक्त कार्रवाई इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद की ओर से दिए गए आवेदन के आलोक में की गई है। आइजी को दिए गए ज्ञापन में कई सवाल उठाए गए हैं। अहमद ने कहा कि 22 जुलाई के आवेदन पर एसएसपी का आदेश अंकित है। इसके तहत कांड संख्या 358 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। लेकिन, 23 जुलाई की तिथि में डीएमसीएच के चिकित्सक द्वारा दिए गए आवेदन की प्राथमिकी पहले दर्ज कर कांड संख्या 357 दी गई है। यह अनुसंधान का विषय बनता है। कहा कि रूमी को कोरोना नहीं था। बावजूद उन्हें कोरोना वार्ड में रखा गया। राजनीतिक दबाव औश्र षडयंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी गई। ऑक्सीजन नहीं दिया गया। शव स्वजनों को देने की जगह जेसीबी से गड्ढ़ा खोदकर डाल दिया गया। इसकी जांच की आवश्यकता है। दर्ज प्राथमिकी में उचित धाराओं का प्रयोग नहीं किया गया है। अब तक किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं हुई है। स्वजन घटना से सदमे में थे। लेकिन, चिकित्सक ने घटना की तिथि में प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं कराई, यह भी जांच का विषय बनता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक की ओर दर्ज प्राथमिकी में कार्रवाई पर रोक लगाने और दोषियों को चिन्हित कर आरोप पत्र समर्पित करने की मांग की है। --------

chat bot
आपका साथी