छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम पर आधा दर्जन छात्र संगठनों ने जताया विरोध

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संघ के जारी कार्यक्रम पर कई छात्र संगठनों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 01:28 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम पर आधा दर्जन छात्र संगठनों ने जताया विरोध
छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम पर आधा दर्जन छात्र संगठनों ने जताया विरोध

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संघ के जारी कार्यक्रम पर कई छात्र संगठनों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सीपीआई कार्यालय में मंगलवार को विभिन्न वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एआइएसएफ, एआइडीएसओ व एसएफआई के अलावा एमएसयू व छात्र राजद ने संयुक्त रूप से इस मसले को लेकर प्रेसवार्ता की। छात्र संगठन आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना, एसएफआई जिला सचिव नीरज कुमार, एआईडीएसओ जिला सचिव ललित झा, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव आदि ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव 2019-20 की अधिसूचना लिगदोह कमेटी को नजरअंदाज कर जारी की गई है। आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एक विशेष छात्र संगठन को मदद करने के उद्देश्य से त्योहारों के समय में छात्रसंघ चुनाव करवा रही है। महाविद्यालय पूरे दशहरा, छठ, दीपावली सहित अन्य पर्वों के दौरान बंद रहेंगे। बंद के दौरान छात्र महाविद्यालय से बाहर रहेंगें। उसके तुरंत बाद छात्र चुनाव का पर्चा कैसे दाखिल करेंगें। लिगदोह कमेटी चुनाव की सभी प्रक्रिया 15 दिनों के अंदर समाप्त करने की सिफारिश करती है, जबकि विश्वविद्यालय का कार्यक्रम डेढ़ माह का है। छात्र नेताओं ने अधिसूचना को छात्र हित के प्रतिकूल बताया। कहा कि इस बार भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आम छात्र-छात्राओं को चुनाव से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर पूर्व में भी वामपंथी छात्र संगठन और एमएसयू की ओर से कुलपति को आवेदन दिया गया है। लेकिन, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को किस तरह छात्र संघ चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत थी और छात्र संघ चुनाव के जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वर्कशॉप आयोजन करने की भी जरूरत थी। चुनाव के लिए बनाए गए कमेटी में सभी मान्यता प्राप्त छात्र संगठनों के प्रतिनिधि को भी रखना चाहिए था जो नहीं किया गया। इन तमाम बातों को देखते हुए संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं ने यह निर्णय लिया कि 26 सितंबर को छात्र संघ चुनाव की तिथि में बदलाव और पर्व के बाद लोकतांत्रिक तरीके से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांगों को लेकर विवि मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर एआईएसएफ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य किशोर कुमार, मो. मोबीन, धीरज कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार, शिवम कुमार सिंह, शंकर कुमार यादव सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी