निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए जेनरेटर की करा लें वैकल्पिक व्यवस्था : सीएम

दरभंगा। कोविड-19 अस्पतालों पर विशेष ध्यान रखें जिला प्रशासन। वैसे निजी अस्पताल जहां कोविड मर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:28 PM (IST)
निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए जेनरेटर की करा लें वैकल्पिक व्यवस्था : सीएम
निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए जेनरेटर की करा लें वैकल्पिक व्यवस्था : सीएम

दरभंगा। कोविड-19 अस्पतालों पर विशेष ध्यान रखें जिला प्रशासन। वैसे निजी अस्पताल जहां कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहां जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था करा लें। उपरोक्त निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी को दिए। वे मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की स्थिति एवं संभावित यास चक्रवात के मद्देनजर विभिन्न विभागों के साथ तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे। कहा- यास चक्रवात के दौरान बिजली बाधित होने पर कोविड मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि भारत मौसम विभाग के अनुसार, यास चक्रवात का बिहार में 27 से 30 मई तक रहने की संभावना बताई जा रही है। जिस में आंधी तूफान एवं भारी बरसात एवं सघन वज्रपात की संभावना जताई जा रही है। इसका प्रभाव दक्षिणी बिहार एवं मध्य बिहार में ज्यादा रहेगा। इसके अतिरिक्त पटना, बगहा, बेतिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं मोतिहारी जिले में भी भारी वर्षा की संभावना है। तेज हवा से बिजली के पोल उखड़ सकते हैं और कुछ घंटों के लिए बिजली बाधित भी हो सकती है। इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी कर ली है। शहरों में जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। वहीं मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की कोविड टेस्टिग करवाने के निर्देश दिए।

--------

जिले का पॉजिटिविटी रेट 0.93 फीसद, पंचायत वार बढ़ाई जा रही आरटीपीसीआर टेस्टिग : डीएम

मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि दरभंगा में पांच जिले के रोगी आते है। पूर्व में सब की मृत्यु को दरभंगा जिला में ही दर्शा दिया जाता था, हालांकि 5 मई के बाद इसे ठीक कराया गया और अब सही आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं और मृत्यु दर कम करने के लिए पीएम केयर्स फंड से मिले डीएमसीएच के सभी 26 वेंटीलेटर को चालू करा दिया गया है। डीएमसीएच में इलाज की सुविधा बढ़ाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान में कोविड के 325 मामले है। बहेड़ी, बहादुरपुर, सदर, अलीनगर में कोविड के मामले ज्यादा है। बहेड़ी और अलीनगर में लोग अन्य राज्यों से आए हैं तथा बहादुरपुर और सदर प्रखंड शहरी क्षेत्र से सटे रहने के कारण वहां कोरोना के मामले अधिक पाए जा रहे हैं। 24 मई को पांच हजार टेस्टिग हुई थी, जिसमें 0.93 फीसद पॉजिटिविटी पाई गई। पंचायत वार रोस्टर बनाकर अरटीपीसीआर टेस्टिग करवाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में टेस्टिग बढ़ाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में सीसीसी और एंबुलेंस भी बढ़ाए गए हैं। हिट एप के माध्यम से होम आइसोलेशन वाले कि निगरानी की जा रही है। बाढ़ निरोधात्मक कार्य व बाढ़ राहत कार्य में लगाए जाने वाले 10 हजार कर्मियों में से पांच कर्मियों का टीकाकरण कराया जा चुका है। 26 मई से 28 वाहनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण कराया जाएगा। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी