घर का बना ओआरएस घोल डायरिया को भगाने के लिए उत्तम : अधीक्षक

दरभंगा। डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एमएन शर्मा सिविल सर्जन डॉ. एसके सिन्हा और शिशु रोग विभा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 01:34 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 01:34 AM (IST)
घर का बना ओआरएस घोल डायरिया को भगाने के लिए उत्तम : अधीक्षक
घर का बना ओआरएस घोल डायरिया को भगाने के लिए उत्तम : अधीक्षक

दरभंगा। डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एमएन शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एसके सिन्हा और शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. केके मिश्रा ने शुक्रवार को ''''सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा'''' का उद्घाटन संयुक्त रूप से शिशि रोग विभाग में किया। दस्त से होने वाली मृत्यु को शून्य तक लाने के उद्देश्य से यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। बच्चा वार्ड के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. एमएन शर्मा ने कहा कि पांच बातों पर ध्यान दें। इसपर विशेष निगरानी से ही डायरिया से छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें हाथ और ऊंगलियां की सफाई, ताजा व संतुलित भोजन, दूषित जल से छुटकारा, शौच स्थल की सफाई के इंतजाम से ही डायरिया से छुटकारा मिलेगी। सीएस डॉ. सिन्हा ने हाथों को समय-समय पर धोने पर जोर दिया। सिविल सर्जन ने घर पर ही ओआरएस का घोल बनाने के नुस्खे बनाने की अपील की। मौके पर डॉ. भवानी सिंह, डॉ. नवीन कुमार , डॉ. शिल्पी , डॉ. कुमार कार्तिकेय , डॉ. अशोक कुमार, डॉ. एमके शुक्ला, येनिसेफ के एसएमसी शशिकांत सिंह आदि उपस्थित थे।

----------

chat bot
आपका साथी