गणपति बप्पा मोरया से गूंजा दुधिया व खपरपुरा गांव

केवटी में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति दुधिया एवं खपरपुरा के तत्वावधान में रामजानकी मंदिर नवकी पोखर भिडा पर आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव समारोह से दुधिया एवं खपरपुरा गांव सहित आसपास का इलाका भक्ति रस से सराबोर हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 01:43 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 01:43 AM (IST)
गणपति बप्पा मोरया से गूंजा दुधिया व खपरपुरा गांव
गणपति बप्पा मोरया से गूंजा दुधिया व खपरपुरा गांव

दरभंगा । केवटी में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति दुधिया एवं खपरपुरा के तत्वावधान में रामजानकी मंदिर नवकी पोखर भिडा पर आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव समारोह से दुधिया एवं खपरपुरा गांव सहित आसपास का इलाका भक्ति रस से सराबोर हो चुका है। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया की गूंज से पूजा-स्थल व आसपास के इलाके का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। भगवान गणपति की पूजा को लेकर पूजा-स्थल पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पूजनोत्सव के नौवें दिन बुधवार को सुबह से ही भगवान गणपति की प्रतिमा के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-स्थल पर उमड़ पड़ी। मेला में आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए पूजा समिति की ओर से पूजा स्थल पर व्यापक व्यवस्था की गई है। पूजा समिति की ओर से मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला का भी आयोजन किया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश प्रसाद, सचिव अशोक कुमार ठाकुर के अलावा देवेंद्र कुमार यादव, कमलेश कुमार यादव, राकेश कुमार यादव, संजीत कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, केवल यादव, गणेश यादव, सरोज कुमार यादव, विनोद यादव, सुनील कुमार यादव व दिलीप यादव सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूजनोत्सव सह मेला की सफलता को लेकर काफी सक्रिय हैं। बता दें कि तीन सितंबर से शुरू दस दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ गुरुवार को होगा।

--------------------

chat bot
आपका साथी