एयर शो आज से, चार हेलीकॉप्टर हवा में दिखाएंगे करतब

वायुसेना केंद्र में शनिवार से तीन दिवसीय एयर शो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:31 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:31 AM (IST)
एयर शो आज से, चार हेलीकॉप्टर हवा में दिखाएंगे करतब
एयर शो आज से, चार हेलीकॉप्टर हवा में दिखाएंगे करतब

दरभंगा । वायुसेना केंद्र में शनिवार से तीन दिवसीय एयर शो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वायु सेना केंद्र में बाहर से चार हेलीकॉप्टर मंगाए गए है। पायलट एक घंटे तक हवा में तरह-तरह के करतब दिखाते नजर आएंगे। बता दें कि इस तरह के एयर शो का आयोजन बिहार में पहली बार किया जा रहा है। दो मीटर की दूर पर चार विमान दिखाएंगे करतब

वायु सेना की सारंग टीम एक घंटे तक हवा में हैरतअंगेज खेल दिखाएगी। सामान्यत: हवा में विमान एक-दूसरे से एक हजार मीटर तक दूरी बनाए रहती है। लेकिन इस एयर शो में चार विमान एक साथ मात्र दो मीटर की दूरी पर हवा में करतब करेंगी। 1200 लोग एक साथ देखेंगे सकेंगे एयर शो

इस रोमांचक शो को देखने के लिए बारह सौ लोगों को पास बांटा जा रहा है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को वायु सेना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। युवा पीढ़ी को वायु सेना की ओर आकर्षित करेगा शो

देश के प्रति कुछ करने की जज्बा रखने वाले युवा पीढ़ी को एयर शो के द्वारा आकर्षित किया जाएगा। जिससे उनके मन के अंदर वायु सेना में कैरियर बनाने का संकल्प पैदा हो सके। साथ ही पायलट को अपनी हुनर का जौहर दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। अभी से लोगों के अंतर एयर शो को देखने के लिए रोमांच पैदा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी