अंतरजिला गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

सिमरी थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने आए अंतरजिला गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 06:26 AM (IST)
अंतरजिला गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
अंतरजिला गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने आए अंतरजिला गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। सभी बदमाश लूट की दो बाइक से पहुंचे थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई। कुछ ही देर में एसएसपी बाबू राम के बिछाए गए जाल में फंस गए। मोगलाहा टोला के पास नगर एसपी योगेंद्र कुमार, सदर डीएसपी अनोज कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, जमादार हंस कुमार, मब्बी ओपी प्रभारी गौतम कुमार पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर वाहन चेकिग करने लगे। इसी बीच सफेद अपाची और ब्लू-काले रंग की ग्लैमर बाइक से दो-दो सवार ने मुजफ्फरपुर की ओर भागने की कोशिश की। लेकिन, पकड़ लिए गए। तलाशी के दौरान लोडेड नाइन एमएम की पिस्टल और कट्टा के साथ पांच मोबाइल बरामद किया गया। दोनों हथियार से तीन कारतूस बरामद किए गए। सभी बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मीनापुर थाने के सलेमपुर निवासी लालबाबू सहनी के पुत्र दीपक कुमार, वासुदेव छपरा निवासी होरिल प्रसाद के पुत्र अनीश कुमार, बोचहां थाने के शेरवानी चक निवासी मदन सहनी के पुत्र राधे उर्फ अर्जुन एवं गायघाट थाने के बरूआरी निवासी आशुतोष कुमार सिंह के पुत्र विशाल कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश अंतरजिला गिरोह के हैं। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले में हाइवे पर लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। सिमरी में घटना को अंजाम देने आने से पहले मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी, मीनापुर और बोचहां में घटना को अंजाम दिया था। लूट की बाइक और नकदी को ठिकाने लगाकर यहां पहुंचे। इस गिरोह के एक बदमाश बोचहां के शिरवानी चौक निवासी कार्तिक कुमार सहनी को 18 मई को सिमरी थाना क्षेत्र में लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसने स्वीकार किया था कि वे लोग सिमरी और मब्बी थाने क्षेत्र में बाइक लूटते हैं। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में चारों बदमाशों ने 7 मई को सिमरी थाने क्षेत्र के बिरदीपुर के पास, 9 मई को कंसी चौक के पास, 10 मई को अरई पुल एवं मब्बी रिलायांस पेट्रोल पंप के पास और 18 मई को शोभन चौक पास बाइक और रुपये लूटने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार राधे उर्फ अर्जुन कटरा और मुशहरी थाने की पुलिस के हत्थे पहले भी चढ़ चुका है। विशाल उर्फ गोलू को हथियार के साथ साहेबगंज और अनीश को मीनापुर एवं मुशहरी थाने की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी