इटहर पंचायत में बाढ़ ने फिर से दी दस्तक, दहशत में ग्रामीण

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र के कमला-बलान पश्चिमी तटबंध के गर्भ में बसे इटहर पंचायत में बाढ़ ने दोबार दस्तक दे दी है। इसके कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 02:18 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:34 AM (IST)
इटहर पंचायत में बाढ़ ने फिर से दी दस्तक, दहशत में ग्रामीण
इटहर पंचायत में बाढ़ ने फिर से दी दस्तक, दहशत में ग्रामीण

दरभंगा । कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र के कमला-बलान पश्चिमी तटबंध के गर्भ में बसे इटहर पंचायत में बाढ़ ने दोबार दस्तक दे दी है। इसके कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग काफी परेशान और चितित है। बता दें कि एक माह पूर्व बाढ़ ने यहां काफी तबाही मचाई थी। बाढ़ से सभी दस पंचायतों में किसानों की फसल नष्ट हो गई और लाखों का नुकसान हुआ था। अगस्त में कमला बलान पूर्वी और पश्चिमी तटबंध में बाढ़ का पानी पूरी तरह सूख गया था। लेकिन, 17 सितंबर से नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। निचले इलाके में लोगों के घर में पानी फिर से घुस गया है। जिसके कारण चौकिया, लक्ष्मीनियां, विशुनिया मुसहरी के लोग दोबारा अपने परिवार एवं मवेशियों को लेकर तटबंध पर आने की तैयारी करने लगे है। वहीं, बाढ़ की तेज धार के कारण चौकिया गांव के पासवान टोला में कटाव और भी तेजी से होने लगा है। अब तक दर्जनों घर नदी की तेज धारा में विलीन हो चुके है। कई घरों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। अपना घर खो चुके लोगों ने कई बार सीओ से लेकर जिलाधिकारी तक गुहार लगाई है। लेकिन, इन पीड़ित परिवारों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। यदि जल्द इस कटाव को नही रोका गया तो वह दिन दूर नही जब पूरा चौकिया गांव बलान नदी में समा जाएगा।

---------------

chat bot
आपका साथी